पूर्व कांग्रेसी विधायक सीता राम चमडि़या का निधन, राजकीय सम्मान से होगा अंतिम संस्कार

पटना. पूर्व कांग्रेसी विधायक सीता राम चमडि़या का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि लंबे समय से बीमार 86 वर्षीय चमडि़या ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुडी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 8:03 PM

पटना. पूर्व कांग्रेसी विधायक सीता राम चमडि़या का सोमवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि लंबे समय से बीमार 86 वर्षीय चमडि़या ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के सिलीगुडी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत चमडि़या के निधन पर गहरा शोक और दुख व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि चमडि़या का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा. उन्होंने दिवंगत चमडि़या के परिजनों को सांत्वना भी दी. मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि दिवंगत चमडि़या जुझारु सामाजिक कार्यकर्ता व राजनेता थे. वे दो बार विधानसभा के सदस्य रहे तथा एक बार विधान परिषद के भी सदस्य रहे थे. चमडि़या कटिहार नगर पालिका के अध्यक्ष भी रहे थे. वे बिहार राज्य बिल्डिंग कंस्ट्रकशन कार्पोरेशन के चेयरमैन भी रहे.

Next Article

Exit mobile version