झावियुमो ने मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया
रांची . झारखंड सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल में वैट की दर बढ़ाने के विरोध में झारखंड विकास युवा मोरचा ने बिरसा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व झावियुमो के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया. सभा को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि जब रघुवर वित्त […]
रांची . झारखंड सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल में वैट की दर बढ़ाने के विरोध में झारखंड विकास युवा मोरचा ने बिरसा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला दहन किया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व झावियुमो के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार ने किया. सभा को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि जब रघुवर वित्त मंत्री थे, तब भी उन्होंने पेट्रोल में 14 प्रतिशत वैट को बढ़ा कर 20 कर दिया था. अब जब राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं, तो उन्होंने पेट्रोल में दो प्रतिशत और डीजल में चार प्रतिशत वैट बढ़ा कर राज्य की जनता के साथ क्रूर मजाक किया है. पुतला दहन में जीवेश सिंह सोलंकी, आलोक वाजपेयी, भीम शर्मा, उत्तम यादव, संजय पांडेय, रमेश साहु आदि उपस्थित थे.