रांची: दूषित पानी पीने से बहू बाजार स्थित बिशप स्कूल के छात्रावास में रहने वाले नौ बच्चे बीमार हो गये. एक से नौ अगस्त के बीच स्कूल प्रबंधन की ओर से इनको गुरुनानक अस्पताल में भरती कराया गया. इनमें से पांच बच्चों की स्थिति गंभीर थी.
नौ अगस्त को छह बच्चों की हालत में सुधार होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्तपाल प्रबंधन के अनुसार जांडिस से पीड़ित तीन बच्चे पारितोष, लकी और राहुल अभी भी अस्पताल में भरती हैं. सभी बच्चों ने यही बताया कि गंदा पानी पीने से वे बीमार हुए. टंकी के दूषित पानी के बारे में हॉस्टल के वार्डन को कई बार बताया गया, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. बच्चों के अनुसार छात्रवास की टंकी में सप्लाइ का पानी जाता है. इसे काफी दिनों से साफ नहीं कराया गया है.