profilePicture

महादेव टोप्पो को बिरसा मुंडा सम्मान

फोटोरमणिका फाउंडेशन ने किया सम्मानित, साहित्य अकादमी सभागार दिल्ली में हुआ आयोजनसंवाददाता, रांचीझारखंड के आदिवासी साहित्यकार महादेव टोप्पो को उनकी कविताओं, कहानियों, लेखों में आदिवासी संस्कृति व राजनीतिक स्थिति के सशक्त विश्लेष्ण के लिए रमणिका फाउंडेशन द्वारा ‘बिरसा मुंडा सम्मान’ से नवाजा गया है. यह सम्मान समारोह शनिवार को साहित्य अकादमी सभागार, नयी दिल्ली में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:02 PM

फोटोरमणिका फाउंडेशन ने किया सम्मानित, साहित्य अकादमी सभागार दिल्ली में हुआ आयोजनसंवाददाता, रांचीझारखंड के आदिवासी साहित्यकार महादेव टोप्पो को उनकी कविताओं, कहानियों, लेखों में आदिवासी संस्कृति व राजनीतिक स्थिति के सशक्त विश्लेष्ण के लिए रमणिका फाउंडेशन द्वारा ‘बिरसा मुंडा सम्मान’ से नवाजा गया है. यह सम्मान समारोह शनिवार को साहित्य अकादमी सभागार, नयी दिल्ली में आयोजित हुआ. इस मौके पर जोराम यालम नाबाम, अजय नावरिया, अनिता भारती, असगर वजाहत व जेएल रेड्डी को भी सम्मानित किया गया.प्रत्येक लेखक को हिंदी के प्रख्यात कवि केदार नाथ सिंह के हाथों सम्मान स्वरूप 21,000 रुपये की राशि, प्रतीक चिह्न व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनसत्ता के संपादक ओम थानवी ने की व अखिल भारतीय आदिवासी साहित्यिक मंच के अध्यक्ष हरिराम मीणा ने अपने विचार रखे. समारोह में रमणिका फाउंडेशन की अध्यक्ष रमणिका गुप्ता, बोरा, विपिन चौधरी, केदार प्रसाद मीणा, रॉकी, विवेक मिश्रा व अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version