रिम्स में 27 से पहले शुरू होगी पढ़ाई

…..एक तसवीर हैस्वास्थ्य मंत्री ने प्रभात खबर से कहास्वास्थ्य निदेशालय भी पहुंचे मंत्रीवरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि रिम्स में पढ़ाई 27 फरवरी से पहले शुरू होगी. सरकार ने इस संदर्भ में सोमवार को रिम्स निदेशक सहित विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलायी थी. पर विभागीय सचिव के विद्यासागर के बीमार रहने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:02 PM

…..एक तसवीर हैस्वास्थ्य मंत्री ने प्रभात खबर से कहास्वास्थ्य निदेशालय भी पहुंचे मंत्रीवरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा है कि रिम्स में पढ़ाई 27 फरवरी से पहले शुरू होगी. सरकार ने इस संदर्भ में सोमवार को रिम्स निदेशक सहित विभागीय अधिकारियों की बैठक बुलायी थी. पर विभागीय सचिव के विद्यासागर के बीमार रहने के कारण यह बैठक नहीं हो सकी. अब मंगलवार को इस पर बात हो सकती है. स्वास्थ्य मंत्री ने प्रभात खबर से कहा कि सोमवार को एसटी विद्यार्थियों ने उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने किसी तरह की गलती होने की स्थिति मंे क्षमा भी मांगी है. श्री चंद्रवंशी ने कहा कि सभी अपने भाई है. इसलिए बातचीत कर पठन-पाठन चलाने का रास्ता निकाल लिया जायेगा.उधर स्वास्थ्य मंत्री सोमवार को स्वास्थ्य निदेशालय, नामकुम भी पहुंचे. उन्होंने आरसीएच सभागार, नामकुम में सभी अधिकारियों व एनआरएचएम कर्मियों के साथ बैठक की तथा उनका हौसला बढ़ाया. कहा कि हम सभी लोग एक परिवार हैं. मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में काम बहुत हो रहा है, पर जमीनी स्तर पर इसकी चमक नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा कि किसी को कोई सहयोग चाहिए, तो वह बेहिचक उनसे मिल सकता है. निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य डॉ सुमंत मिश्रा ने मंत्री को यह आश्वासन दिया कि स्वास्थ्य मिशन, झारखंड की ओर से उन्हें शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा. बैठक में एमडी, एनआरएचएम आशिष सिंहमार व निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य डॉ सुमंत मिश्रा के अलावा सभी अधिकारी-पदाधिकारी व अन्य कर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version