वरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी नेे प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि सदर अस्पताल स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के संचालन के लिए सरकार अगले माह तक संबंधित पार्टी से एमओयू कर लेगी. पेश से बातचीत के प्रमुख अंश : क्या आप विभाग में पहले के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे.नहीं, पहले क्या हुआ इस बारे में मुझे कुछ नहीं करना है. मेरा ध्यान मेरे अपने काम पर होगा. मुझे क्या करना है, यही मेरी प्राथमिकता होगी. सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, रांची के संचालन पर अब तक संशय बना है. इसका कब व कैसे संचालन करेंगे.मुझे उम्मीद है कि अगले माह तक अस्पताल के संचालन के लिए सरकार संबंधित पार्टी से एमओयू कर लेगी. हम अस्पताल को पीपीपी मोड में ही चलाना चाहते हैं. आपको खुद कई शिक्षण संस्थाएं चलाने का अनुभव है. चिकित्सा शिक्षा मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग व अन्य की हालत अच्छी नहीं है. आप क्या करेंगे. अभी मैं पूरे मामले को समझने का प्रयास करूंगा. मेडिकल कॉलेजों में जितनी कमियां हैं, उसे दूर करने का काम तेजी से होगा. मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि मेडिकल कॉलेजों में सीटों की संख्या बढ़ायी जायेगी.
सदर अस्पताल का एमओयू अगले माह तक : स्वास्थ्य मंत्री
वरीय संवाददाता, रांचीस्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी नेे प्रभात खबर से बातचीत में कहा कि सदर अस्पताल स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के संचालन के लिए सरकार अगले माह तक संबंधित पार्टी से एमओयू कर लेगी. पेश से बातचीत के प्रमुख अंश : क्या आप विभाग में पहले के कार्यों की भी समीक्षा करेंगे.नहीं, पहले क्या हुआ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement