परिणय उत्सव की धूम, ड्रॉ में इनाम जीतने का मौका
लोगो है सिटी मेंरांची. प्रभात खबर के परिणय उत्सव में लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. दस मार्च तक चलनेवाले इस आयोजन में लोग अपने पसंद के प्रतिष्ठान से लगन की खरीदारी कर इनाम जीत सकते हैं. लोगों को खरीदारी पर कूपन भर कर वहां बने ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा. होली को लेकर […]
लोगो है सिटी मेंरांची. प्रभात खबर के परिणय उत्सव में लोग जम कर खरीदारी कर रहे हैं. दस मार्च तक चलनेवाले इस आयोजन में लोग अपने पसंद के प्रतिष्ठान से लगन की खरीदारी कर इनाम जीत सकते हैं. लोगों को खरीदारी पर कूपन भर कर वहां बने ड्रॉप बॉक्स में डालना होगा. होली को लेकर भी बड़ी संख्या में लोग खरीदारी करने में जुटे हुए हैं. वस्त्रों व ज्वेलरी प्रतिष्ठानों को इसमें शामिल किया गया है. हर हफ्ते इनाम जीतने का मौका खरीदारी करने के बाद जमा हुए कूपन से हर सप्ताह ड्रॉ निकाला जायेगा. इसमें 10-10 लोगों को पुरस्कार मिलेंगे. इसके साथ ही साप्ताहिक ड्रॉ व बंपर ड्रॉ भी होगा. बंपर ड्रॉ में लोग ज्वेलरी सेट, एलइडी, फ्रीज, होम थियेटर, डीवीडी प्लेयर से अन्य इनाम जीत सकते हैं. साप्ताहिक ड्रॉ आजयोजना के तहत पहला साप्ताहिक ड्रॉ मंगलवार को निकाला जायेगा. इसमें लोग एलइडी 20 इंच, इंडक्शन प्रेशर कुकर, होम थियेटर, डीवीडी प्लेयर, टेबल लैंप, सैंडविच मेकर, इलेक्ट्रिक केटली, टोस्टर व आयरन जैसे इनाम जीत सकते हैं. योजना में चार साप्ताहिक ड्रॉ निकाले जायेंगे. यहां से करें खरीदारी कश्मीर वस्त्रालय, पर्ल हाउस, अलंकार ज्वेलर्स, स्वास्तिक ज्वेलर्स, मां गायत्री, त्रिभूवन संस, ज्वेल इंडिया, वीणा वस्त्रालय, श्री अलंकार ज्वेलर्स, आनंद ज्वेलर्स, वूल हाउस मॉल, वूल हाउस मार्ट, फॉर्च्यून जेम्स, रंगीला मेगा मार्ट, वृंदा ज्वेलर्स, जेवर ज्वेलर्स, इजी दवाई, पॉल ज्वेलरी हाउस, कनक ज्वेलर्स, कुंदन ज्वेलर्स, पॉल ब्रदर्श ज्वेलर्स, आवरण होम प्लस, एस मार्ट, चोखानी कंप्यूटर्स व हेल्थ फ्रीक्स.