आइएस गंभीर खतरा : पाक
इसलामाबाद. पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने सोमवार को कहा कि खूंखार आतंकवादी संगठन इसलामिक स्टेट (आइएस) से देश को गंभीर खतरा है. विदेश सचिव ऐजाज अहमद चौधरी ने संसद भवन में सीनेट फॉरेन अफेयर्स कमेटी को ब्रीफ करते हुए कहा कि सरकार मध्य-पूर्व के आतंकवादी संगठन के खतरे से निपटने के लिए कदम उठा रही […]
इसलामाबाद. पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने सोमवार को कहा कि खूंखार आतंकवादी संगठन इसलामिक स्टेट (आइएस) से देश को गंभीर खतरा है. विदेश सचिव ऐजाज अहमद चौधरी ने संसद भवन में सीनेट फॉरेन अफेयर्स कमेटी को ब्रीफ करते हुए कहा कि सरकार मध्य-पूर्व के आतंकवादी संगठन के खतरे से निपटने के लिए कदम उठा रही है. चौधरी ने कहा, संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के तहत पाकिस्तान आइएस जैसे आतंकवादी संगठनों के सख्त खिलाफ है और उनका मुकाबला करने के लिए सभी कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान में सेना का ऑपरेशन जर्ब-ए-अज्ब शुरू होने के बाद अपनी हार के बाद आतंकवादी आइएस का नाम भुनाने की कोशिश कर रहे हैं. पाकिस्तानी अधिकारियों से दबाव के बावजूद समूह ने तालिबान के पूर्व कमांडर हाफिज सईद खान को पहले ही अपने देश का प्रमुख नियुक्त किया है.