एक मार्च को फाल्गुन उत्सव

रांची: श्री श्याम संघ के द्वारा एक मार्च को फाल्गुन उत्सव राधा वल्लभ मंदिर अपर बाजार में मनाया जायेगा. मुख्य संयोजक नवीन बजाज ने बताया कि प्रात: आठ बजे मंदिर प्रांगण में निशान पूजा, प्रभात फेरी निकाली जायेगी. रात्रि आठ बजे श्याम बाबा का भव्य शृंगार, नयनाभिराम झांकी, अखंड ज्योत एवं प्रसाद का वितरण किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 9:03 PM

रांची: श्री श्याम संघ के द्वारा एक मार्च को फाल्गुन उत्सव राधा वल्लभ मंदिर अपर बाजार में मनाया जायेगा. मुख्य संयोजक नवीन बजाज ने बताया कि प्रात: आठ बजे मंदिर प्रांगण में निशान पूजा, प्रभात फेरी निकाली जायेगी. रात्रि आठ बजे श्याम बाबा का भव्य शृंगार, नयनाभिराम झांकी, अखंड ज्योत एवं प्रसाद का वितरण किया जायेगा. एकादशी के अवसर पर सभी भक्तगण बाबा श्याम के साथ गुलाल, अबीर एवं फूलों की होली खेलेंगे. रात्रि 12.30 बजे बाबा को महाप्रसाद खीर, चुरमा का भोग लगाया जायेगा. संस्था के अध्यक्ष कमलेश संचेती एवं मंत्री दीपक पोद्दार ने सभी श्याम प्रेमियों को इस उत्सव में भाग लेने का आग्रह किया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सौरभ कटारूका, अनिल लोहिया, विनायक पोद्दार, संतोष लोहिया, प्रकाश अग्रवाल, गौरव परसरामपुरिया आदि सदस्य लगे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version