धर्म को जातिगत दीवारों में नहीं बांधा जा सकता : साध्वी ऋतंभरा

जमशेदपुर में 24 से 28 फरवरी तक श्रीकृष्ण कथा का वाचन करेंगी26 संगठनों के प्रतिनिधियों ने साध्वी का किया स्वागतवरीय संवाददाता, रांचीसाध्वी ऋतंभरा सोमवार को रांची पहुंची. यहां वात्सल्य मिलन समारोह में हिस्सा लेने के बाद वह जमशेदपुर के लिए रवाना हो गयीं. साध्वी ऋतंभरा जमशेदपुर के एग्रिको मैदान में 24 से 28 फरवरी तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 10:02 PM

जमशेदपुर में 24 से 28 फरवरी तक श्रीकृष्ण कथा का वाचन करेंगी26 संगठनों के प्रतिनिधियों ने साध्वी का किया स्वागतवरीय संवाददाता, रांचीसाध्वी ऋतंभरा सोमवार को रांची पहुंची. यहां वात्सल्य मिलन समारोह में हिस्सा लेने के बाद वह जमशेदपुर के लिए रवाना हो गयीं. साध्वी ऋतंभरा जमशेदपुर के एग्रिको मैदान में 24 से 28 फरवरी तक प्रवचन देंगी. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास यजमान होंगे. इसके बाद वह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से एक मार्च को धनबाद में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. साध्वी ऋतंभरा ने रांची में पत्रकारों को बताया कि धर्म को यह जातिगत दीवारों में नहीं बांधा जा सकता. धर्म नीति, समाज नीति,अर्थ नीति, राजनीति में सामंजस्य होना चाहिए. सब के सामूहिक प्रयास से ही देश का विकास संभव होगा. राम के बिना कोई अस्तित्व नहीं है. रामत्व तत्व है. मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है. रामजन्म भूमि में हमारी संतानों को प्रेरणा लेनी है. अध्यात्म की गहराई में उतरने से ही हमें ज्ञान की प्राप्ति होती है. इससे पहले गुरुद्वारा प्रबंध समिति, चेंबर ऑफ कॉमर्स, विश्व हिंदू परिषद्, माहेश्वरी समाज, पंजाबी हिंदू बिरदारी, स्वर्णकार संघ, भाजपा महिला मोरचा, ट्रक ऑनर्स संघ, धर्म जागरण मंच, हिंदू युवा वाहिनी समेत 26 संगठन के प्रतिनिधियों ने साध्वी ऋतंभरा का स्वागत किया. इस अवसर पर संजय सेठ, संजय जायसवाल, राज श्रीवास्तव, राकेश चौधरी, संजय पोद्दार समेत कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version