होराइजन होंडा को नंबर वन डीलर का खिताब

फोटो हैरांची. होराइजन होंडा को पूर्वी भारत का नंबर वन डीलर का खिताब मिला है. लगातार दूसरे साल यह पुुरस्कार मिला है. कंपनी की एनुअल डीलर मीट में यह पुरस्कार दिया गया. होंडा के निदेशक हरभजन सिंह ने होराइजन होंडा के निदेशक सुमित जैन का यह पुरस्कार प्रदान किया. यह पुरस्कार सेल्स, सर्विस, ग्राहक संतुष्टि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 10:03 PM

फोटो हैरांची. होराइजन होंडा को पूर्वी भारत का नंबर वन डीलर का खिताब मिला है. लगातार दूसरे साल यह पुुरस्कार मिला है. कंपनी की एनुअल डीलर मीट में यह पुरस्कार दिया गया. होंडा के निदेशक हरभजन सिंह ने होराइजन होंडा के निदेशक सुमित जैन का यह पुरस्कार प्रदान किया. यह पुरस्कार सेल्स, सर्विस, ग्राहक संतुष्टि जैसे मानकों के आधार पर दिये गये हैं. होराइजन होंडा झारखंड की सबसे पुरानी डीलरशीप है. देश की टॉप 10 डीलरशीप में यह शुमार है. श्री जैन ने इस अवसर पर कहा कि पूरी टीम की मेहनत व ग्राहकों के विश्वास के कारण यह मुकाम मिल पाया है.

Next Article

Exit mobile version