मदर टरेसा पर संघ प्रमुख ने उठायी उंगली, कहा

सेवा के पीछे धर्मांतरण था का उद्देश्यभरतपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि मदर टेरेसा की गरीबों की सेवा के पीछे का मुख्य मकसद ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराना था. गैर सरकारी संगठन अपना घर की ओर से आयोजित समारोह में भागवत ने कहा, मदर टेरेसा की सेवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 10:03 PM

सेवा के पीछे धर्मांतरण था का उद्देश्यभरतपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि मदर टेरेसा की गरीबों की सेवा के पीछे का मुख्य मकसद ईसाई धर्म में धर्मांतरण कराना था. गैर सरकारी संगठन अपना घर की ओर से आयोजित समारोह में भागवत ने कहा, मदर टेरेसा की सेवा अच्छी रही होगी. परंतु, इसमें एक उद्देश्य हुआ करता था कि जिसकी सेवा की जा रही है उसका ईसाई धर्म में धर्मांतरण किया जाये. उन्होंने कहा, सवाल सिर्फ धर्मांतरण का नहीं है, लेकिन अगर यह सेवा के नाम पर किया जाता है तो सेवा का मूल्य खत्म हो जाता है. भागवत ने कहा, परंतु यहां (एनजीओ) उद्देश्य विशुद्ध रूप से गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना है. भागवत भरतपुर से करीब आठ किलोमीटर दूर बजहेरा गांव में एक कार्यक्र म को संबोधित कर रहे थे. गांव में उन्होंने महिला सदन और शिशु बाल गृह का उदघाटन किया.

Next Article

Exit mobile version