नर्सिंग छात्राओं ने निदेशक कार्यालय के समक्ष दिया धरना

फोटो—सुनीलसंवाददाता, रांचीरिम्स बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने एनएसयूआइ के नेतृत्व में सोमवार को निदेशक कार्यालय के सामने धरना दिया. हालांकि रिम्स निदेशक उस समय कार्यालय में मौजूद नहीं थे, इसलिए निदेशक सेल के कर्मचारियों को बाहर निकाल कर छात्राएं एवं एनएसयूआइ के सदस्यों ने विभागीय कार्य को ठप कर दिया. छात्राओं ने कक्ष के बाहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 23, 2015 10:03 PM

फोटो—सुनीलसंवाददाता, रांचीरिम्स बीएससी नर्सिंग की छात्राओं ने एनएसयूआइ के नेतृत्व में सोमवार को निदेशक कार्यालय के सामने धरना दिया. हालांकि रिम्स निदेशक उस समय कार्यालय में मौजूद नहीं थे, इसलिए निदेशक सेल के कर्मचारियों को बाहर निकाल कर छात्राएं एवं एनएसयूआइ के सदस्यों ने विभागीय कार्य को ठप कर दिया. छात्राओं ने कक्ष के बाहर बैठ कर रिम्स प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्राएं निदेशक को बुलाने की मांग कर रही थीं. इस बीच प्रभारी निदेशक डॉ एनपी साहू वहां पहुंचे. उन्होंने छात्राओं को बताया कि मान्यता के लिए दो शिक्षकों को दिल्ली नर्सिंग कॉउंसिल भेजा गया है. शीघ्र ही कोर्स को मान्यता मिल जायेगी. शिक्षकों से फोन पर भी बात करायी गयी. समुचित कार्रवाई करने के ठोस आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ. घेराव एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रतिनिधि कुमार रोशन के नेतृत्व में किया गया. उन्होंने प्रभारी निदेशक को बताया कि अगर मान्यता नहीं दी जाती है तो अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. मौके पर अनिकेत राज, इंद्रजीत सिंह, गोलू कुमार, विक्की प्रताप, सैयद फरहान,अमित, शकील, राहुल, पंचम, आरुषि, रिया कुमारी, बलवंत सिंह, सन्नी खान आदि मौजूद थे. कोट:::मान्यता मिल गयी है. छात्राओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन वे नहीं मान रही हैं. डॉ एसके चौधरी, निदेशक रिम्स

Next Article

Exit mobile version