कांग्रेस ने राज्यसभा में प्रश्नकाल को निलंबित करने का नोटिस दिया
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को लेकर संसद में सरकार के खिलाफ पहला निशाना साधते हुए कांग्रेस ने राज्यसभा में सोमवार को प्रश्नकाल को निलंबित कर इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए सोमवार को नोटिस दिया है. राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने नियम 267 के तहत प्रश्नकाल निलंबित कर अध्यादेश पर चर्चा […]
भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को लेकर संसद में सरकार के खिलाफ पहला निशाना साधते हुए कांग्रेस ने राज्यसभा में सोमवार को प्रश्नकाल को निलंबित कर इस मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए सोमवार को नोटिस दिया है. राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने नियम 267 के तहत प्रश्नकाल निलंबित कर अध्यादेश पर चर्चा कराने के लिए नोटिस दिया है. शर्मा ने कहा कि पार्टी इस मामले में चुप नहीं रह सकती और वह इसका विरोध करने को बाध्य है. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर समन्वित तरीके से सरकार पर हमला बोलने के लिए वामदलों, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और जनता दल यू से इस मुद्दे पर बातचीत की है. इस दौरान वह यह संकेत देते भी नजर आये कि बीमा संबंधी अध्यादेश पर पार्टी शायद इतना कड़ा रुख नहीं अपनायेगी.