भूमि विधेयक आज लोकसभा में
एजेंसियां, नयी दिल्लीविवादास्पद भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के स्थान पर मंगलवार को लोकसभा में भूमि विधेयक पेश किया जायेगा. विपक्षी दलों को इस विधेयक को लेकर गंभीर आपत्तियां हैं. ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह मंगलवार को लोकसभा में ‘उचित मुआवजे का अधिकार और भूमि अधिग्रहण , पुनर्वास तथा पुन:बसाहट (संशोधन) विधेयक 2015 ‘ पेश करेंगे. […]
एजेंसियां, नयी दिल्लीविवादास्पद भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के स्थान पर मंगलवार को लोकसभा में भूमि विधेयक पेश किया जायेगा. विपक्षी दलों को इस विधेयक को लेकर गंभीर आपत्तियां हैं. ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह मंगलवार को लोकसभा में ‘उचित मुआवजे का अधिकार और भूमि अधिग्रहण , पुनर्वास तथा पुन:बसाहट (संशोधन) विधेयक 2015 ‘ पेश करेंगे. यह विधेयक पिछले वर्ष दिसंबर में सरकार द्वारा जारी किये गये अध्यादेश का स्थान लेगा. अध्यादेश के जरिये संप्रग सरकार द्वारा वर्ष 2013 में पारित किये गये पहले के विधेयक में बदलाव हुए थे.