रांची, दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट में अफरा-तफरी, प्लेन में बम की अफवाह

रांची : रांची एयरपोर्ट पर सोमवार को लगभग तीन बजे उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब स्वीमिंग कोच नरेंद्र अचरेकर ने रांची से दिल्ली होते हुए मुंबई जाने के लिए तैयार एयर इंडिया के विमान में बम होने की अफवाह फैला दी.उसने एयर इंडिया के मुंबई स्थित कॉल सेंटर में अपने मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 6:38 AM
रांची : रांची एयरपोर्ट पर सोमवार को लगभग तीन बजे उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया, जब स्वीमिंग कोच नरेंद्र अचरेकर ने रांची से दिल्ली होते हुए मुंबई जाने के लिए तैयार एयर इंडिया के विमान में बम होने की अफवाह फैला दी.उसने एयर इंडिया के मुंबई स्थित कॉल सेंटर में अपने मोबाइल से यह सूचना दे दी थी.
सूचना मिलते ही दिल्ली व मुंबई में बम स्क्वाइड फोर्स को अलर्ट कर दिया गया. बाद में जब फोन का कॉल डिटेल निकाला गया, तो पता चला कि वह फोन नंबर उस यात्री का है, जिसका विमान छूटा है. मुंबई से तुरंत रांची स्थित एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही रांची एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी हरकत में आ गये. उसके बाद एयरपोर्ट के होटल में खाना खाते हुए फोन करनेवाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. हल्का बल प्रयोग के बाद उसने फोन करने की बात कबूल कर ली. पुलिस देर रात तक नरेंद्र अचरेकर से पूछताछ कर रही थी.
क्या है मामला
स्वीमिंग कोच नरेंद्र अचरेकर को आठ खिलाड़ियों के साथ एयर इंडिया के एआइ-810 विमान से मुंबई जाना था. बताया जाता है कि वह विलंब से रांची एयरपोर्ट पहुंचा था. एयर इंडिया के अधिकारियों ने उसे शो कॉज किया और विमान में जाने से रोक दिया. उसके बाद उसने एयर इंडिया के मुंबई कॉल सेंटर में अपने मोबाइल से कॉल कर एआइ-810 में बम होने की सूचना दे दी.
सूचना मिलते ही रांची, दिल्ली व मुंबई में अफरा-तफरी मच गयी. गिरफ्तारी के बाद सीआइएसएफ के जवानों ने उसे पकड़ कर रांची पुलिस के हवाले कर दिया. उसने अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर लिया था. पुलिस ने जब पूछताछ की, तब पहले तो वह फोन करने की बात से मुकर गया. उसने कहा कि उसका मोबाइल तीन दिन पहले खो गया है, लेकिन बाद में उसने फोन करने की बात कबूली. समाचार लिखे जाने तक उसे डोरंडा थाने में रखा गया था.
घटना सही है. फोन कॉल के बाद दिन भर एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी परेशान रहे. बाद में फोन करने वाला पकड़ा गया. विमान में बम रखने की बात अफवाह निकली.
आरआर कुमार निदेशक एयरपोर्ट रांची
फोन करनेवाले नरेंद्र अचरेकर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से मोबाइल व सीम बरामद कर लिये गये हैं. निशा मुमरू डीएसपी हटिया

Next Article

Exit mobile version