द कोरिया-अमेरिका संयुक्त सैन्य अभ्यास दो से
सोल. दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि दो मार्च को वे वार्षिक संयुक्त सैन्य अभियान शुरू करेंगे. इस कवायद से उत्तर कोरिया के साथ तनाव और बढ़ने की आशंका है. प्योंगयोंग ने इस साल संयुक्त अभियान रद्द होने की स्थिति में परमाणु परीक्षण पर पाबंदी की घोषणा की थी, लेकिन वाशिंगटन ने […]
सोल. दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने मंगलवार को कहा कि दो मार्च को वे वार्षिक संयुक्त सैन्य अभियान शुरू करेंगे. इस कवायद से उत्तर कोरिया के साथ तनाव और बढ़ने की आशंका है. प्योंगयोंग ने इस साल संयुक्त अभियान रद्द होने की स्थिति में परमाणु परीक्षण पर पाबंदी की घोषणा की थी, लेकिन वाशिंगटन ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. दोनों कोरियाई देशों के बीच ‘की रिजाल्व’ और ‘फोल ईगल’ अभियान तनाव का बड़ा कारण है. सोल और वाशिंगटन की दलील है कि अभियान एक रक्षात्मक कदम है, जबकि प्योंगयोंग इसे भड़काऊ अभ्यास बताते हुए अक्सर इसकी निंदा करता रहा है.