स्पाइसजेट में अजय की सिंह की वापसी
नयी दिल्ली. स्वामित्व हस्तांतरण पूरा होने पर स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि मारन और उनकी कंपनी से उनकी पूरी 58.46 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद अजय सिंह कंपनी के प्रवर्तक बन गये हैं. स्पाइसजेट के मूल प्रवर्तक सिंह अब पुनरुद्धार योजना के तहत फिर से नेतृत्व की स्थिति में आ गये है. इस योजना […]
नयी दिल्ली. स्वामित्व हस्तांतरण पूरा होने पर स्पाइसजेट ने मंगलवार को कहा कि मारन और उनकी कंपनी से उनकी पूरी 58.46 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के बाद अजय सिंह कंपनी के प्रवर्तक बन गये हैं. स्पाइसजेट के मूल प्रवर्तक सिंह अब पुनरुद्धार योजना के तहत फिर से नेतृत्व की स्थिति में आ गये है. इस योजना के तहत इस कम किरायेवाली विमानन कंपनी में 1,500 करोड़ रुपये डाले जायेंगे. बंबई शेयर बाजार में मंगलवार की सुबह के कारोबार में स्पाइसजेट का शेयर एक प्रतिशत से अधिक चढ़ कर 24.35 रुपये पर चल रहा था. स्पाइसजेट ने शेयर बाजार को दी गयी जानकारी में कहा कि शेयर बिक्री और खरीद समझौते के अंग के तौर पर मारन और उनकी कंपनी ने अपनी 58.46 प्रतिशत हिस्सेदारी सिंह को हस्तांतरित कर दी.