आधार कार्ड बनाने के लिए केंद्र का चक्कर लगा रहे लोग

फोटो 2. आधार कार्ड बनवाने के इंतजार में बैठे वृद्ध.इटखोरी. प्रखंड में आधार कार्ड बनानेवाले कर्मियों की मनमानी से लोग परेशान हैं. वृद्धा पेंशन के लाभुक क ई दिन से आधार कार्ड बनाने के लिए केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं. मंगलवार को भी कई लोग आये, लेकिन केंद्र बंद रहने के कारण निराश होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:02 PM

फोटो 2. आधार कार्ड बनवाने के इंतजार में बैठे वृद्ध.इटखोरी. प्रखंड में आधार कार्ड बनानेवाले कर्मियों की मनमानी से लोग परेशान हैं. वृद्धा पेंशन के लाभुक क ई दिन से आधार कार्ड बनाने के लिए केंद्र का चक्कर लगा रहे हैं. मंगलवार को भी कई लोग आये, लेकिन केंद्र बंद रहने के कारण निराश होकर लौट गये. लगभग 25 किमी की दूरी तय कर एकतारा गांव से आयी रीता देवी, टुनटुन देवी, जयंती देवी व शहरजाम की साहो मसोमात ने कहा कि हमलोग तीन दिन से लौट रहे हैं. एक-दो घंटे के लिए केंद्र खुलता है, उसके बाद बंद हो जाता है. महवरी गांव के कोकिल साव तथा पीपरा के ननक भुइयां ने कहा कि आधार कार्ड बनवाने के लिए पांच दिन से चक्कर लगा रहे हैं. हमलोगों को अनावश्यक परेशान किया जाता है. मंगलवार को कार्यालय (केंद्र) खुला ही नहीं. ज्ञात हो कि वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन के लाभुकों को बैंक खाता के साथ आधार नंबर देना आवश्यक है. इस संबंध में बीडीओ जयाशंखी मुरमू ने कहा कि कर्मियों की तबीयत खराब है. इस कारण मंगलवार को केंद्र नहीं खुला.

Next Article

Exit mobile version