स्वाइन फ्लू दवा का भंडार बनायेंगी भारत बायोटेक
हैदराबाद. भारत बायोटेक की योजना स्वाइन फ्लू दवा का भंडार बनाने की योजना है. भारत बायोटेक के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक साल की अवधिवाली किसी दवा (वैक्सीन) के विनिर्माण में आमतौर पर तीन महीने का समय लगता है. भारत बायोटेक थोक में बिकनेवाली दवाओं का […]
हैदराबाद. भारत बायोटेक की योजना स्वाइन फ्लू दवा का भंडार बनाने की योजना है. भारत बायोटेक के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि एक साल की अवधिवाली किसी दवा (वैक्सीन) के विनिर्माण में आमतौर पर तीन महीने का समय लगता है. भारत बायोटेक थोक में बिकनेवाली दवाओं का भंडार बनाना चाहती है, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इसकी त्वरित उपलब्धता तय हो सके. एला ने कहा कि कंपनी को अपनी स्वाइन फ्लू वैक्सीन की खेप को नष्ट करना पड़ा था, क्योंकि मांग नहीं थी और इसकी अवधि कम होती है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि सरकार भी इस तरह मौसमी महामारी से पहले कंपनियों से दवा खरीदने के लिए आगे आयेगी. उन्होंने कहा कि इस साल स्वाइन फ्लू का असर पांच साल पहले से कहीं अधिक है.