अगले महीने पाकिस्तान की यात्रा पर जायेंगे विदेश सचिव

नयी दिल्ली. भारत की ओर से विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द किये जाने के सात महीने बाद विदेश सचिव एस जयशंकर अगले महीने पाकिस्तान की यात्रा पर जायेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री के दिशानिर्देश के अनुसार मार्च में पाकिस्तान सहित सभी दक्षिण एशियाई देशों की दक्षेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 7:02 PM

नयी दिल्ली. भारत की ओर से विदेश सचिव स्तर की वार्ता रद्द किये जाने के सात महीने बाद विदेश सचिव एस जयशंकर अगले महीने पाकिस्तान की यात्रा पर जायेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री के दिशानिर्देश के अनुसार मार्च में पाकिस्तान सहित सभी दक्षिण एशियाई देशों की दक्षेस यात्रा होगी. बहरहाल, उन्होंने यात्रा की तिथियों के बारे में नहीं बताया. हालांकि, कहा कि परस्पर सुविधा के आधार पर तिथियों को अंतिम रूप दिया जायेगा. फेसबुक पर लाइव सत्र के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए अकबरुद्दीन ने कहा, ‘हम शिमला समझौते के मुताबिक जम्मू-कश्मीर सहित सभी मुद्दों पर पाकिस्तान के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं.’ इसके बाद मोदी ने कहा कि जयशंकर पडोसी देशों के साथ रिश्ते मजबूत करने के लिए जल्द ही ‘दक्षेस यात्रा’ करेंगे. पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ से बात की थी तथा इसके बाद घोषणा की गयी थी कि जयशंकर इसलामाबाद का दौरा करेंगे, जहां वह ‘द्विपक्षीय एजेंडा पर जोर देंगे.

Next Article

Exit mobile version