टेनिस चैंपियनशिप के लिए पहुंचे खिलाड़ी

फोटो : सुनील रांची. ऑल इंडिया पुलिस लॉन टेनिस चैंपियनशिप 2014-15 में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस अधिकारी मंगलवार को रांची पहुंचे. अधिकारियों के स्वागत के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे. सभी के हाथों में कागज पर अधिकारियों के नाम और पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 8:03 PM

फोटो : सुनील रांची. ऑल इंडिया पुलिस लॉन टेनिस चैंपियनशिप 2014-15 में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न राज्यों के पुलिस अधिकारी मंगलवार को रांची पहुंचे. अधिकारियों के स्वागत के लिए टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे. सभी के हाथों में कागज पर अधिकारियों के नाम और पद लिखे हुए थे. चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाडि़यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया. उनके लिए टर्मिनल बिल्डिंग में गाडि़यों का काफिला लगा हुआ था. आनेवाले प्रमुख लोगों में बीएन नेगी (एडीजी, हिमाचल प्रदेश), एसएस राम (कमांडेंट, बीएसएफ), एसबी शर्मा (डीआइजी, टीटीबीपी), एके तोमर (आइजी, बीएसएफ) सहित दर्जनों पुलिस अधिकारी शामिल हैं. धीरेंद्र वर्मा का लगेज हुआ गुमऑल इंडिया पुलिस लॉन टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेने आये धीरेंद्र वर्मा (एसएसपी, एनएसजी) का लगेज एयरपोर्ट पर गुम हो गया. इसकी शिकायत उन्होंने एयर इंडिया के अधिकारियों से की है. शिकायत के बाद सीसीटीवी के जरिये जांच की गयी. पता चला कि एक अन्य यात्री अपना लगेज समझ कर ले गया है. यात्री को फोन कर बुलाया गया. इसके बाद श्री वर्मा का लगेज उनको सौंपा गया.

Next Article

Exit mobile version