कुड़ू (लोहरदगा). कुड़ू थाना क्षेत्र के कोलसिमरी पंचायत के सिंजो नावाटोली गांव स्थित चमरू उरांव के कुएं से दो बच्ची सहित तीन का शव बरामद किया गया है. बताया जाता है कि एक महिला अपने दो बच्चियों जिनमें एक की उम्र सात साल एवं दूसरी की उम्र तीन साल, को लेकर मंगलवार शाम लगभग 4.30 बजे सिंजो होते हुए नदी नगड़ा जाने के लिए देखा गया था. शाम लगभग साढ़े छह बजे खेतों से सिंचाई कर लौट रहे किसानों की नजर आदिवासी श्मशान घाट स्थित कुएं पर पड़ी तो कुएं में दो बच्चियों का शव दिखा. इसकी सूचना कुड़ू पुलिस को दी गयी. थाना प्रभारी विनोद कुमार, अनि आरके उपाध्याय घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को कुएं से निकाल अपने कब्जे में कर लिये हैं. समाचार लिखे जाने तक तीनों की पहचान नहीं हो पायी है. महिला कैसे एवं क्यों पहुंचे इसकी जांच पुलिस कर रही है.
दो बच्ची समेत महिला का शव से कुएं से मिला
कुड़ू (लोहरदगा). कुड़ू थाना क्षेत्र के कोलसिमरी पंचायत के सिंजो नावाटोली गांव स्थित चमरू उरांव के कुएं से दो बच्ची सहित तीन का शव बरामद किया गया है. बताया जाता है कि एक महिला अपने दो बच्चियों जिनमें एक की उम्र सात साल एवं दूसरी की उम्र तीन साल, को लेकर मंगलवार शाम लगभग 4.30 […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है