पार्टी नेताओं के साथ बैठे सुखदेव, महाधरना की समीक्षा
रांची . प्रदेश कांग्रेस द्वारा दो मार्च को राजधानी के बिरसा चौक के समीप महाधरना का आयोजन किया जायेगा. मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सुखदेव भगत ने महाधरना के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा की. पार्टी नेताओं से विभिन्न जिलों में चल रही तैयारी के बाबत चर्चा की. बैठक में पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव, […]
रांची . प्रदेश कांग्रेस द्वारा दो मार्च को राजधानी के बिरसा चौक के समीप महाधरना का आयोजन किया जायेगा. मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष सुखदेव भगत ने महाधरना के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर समीक्षा की. पार्टी नेताओं से विभिन्न जिलों में चल रही तैयारी के बाबत चर्चा की. बैठक में पूर्व मंत्री गीता श्री उरांव, अनादि ब्रह्म, शमशेर आलम, चंचल चटर्जी, आलोक कुमार दुबे, शशिभूषण राय, राजेश गुप्ता छोटू, आभा सिन्हा, उदय शंकर ओझा, रवींद्र सिंह, सूर्यकांत शुक्ला, लाल किशोर नाथ शाहदेव, रमा खलखो, सुरेश बैठा, प्रकाश उरांव, सुरेन राम, प्रो विनोद सिंह, ज्योति सिंह मथारू, सुनील सिंह सहित कई नेता शामिल हुए. 28 को महिला कांग्रेस की बैठकमहिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा ने प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों की बैठक 28 फरवरी को बुलायी है. बैठक में महाधरना की तैयारी को लेकर चर्चा होगी. महिला कार्यकर्ताओं को महाधरना कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा गया है.