माओवाद प्रभावित इलाकों के लिए बस सेवा शुरू

सीएम नवीन पटनायक ने झंडी दिखा कर किया रवानाभुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘बीजू गांव गाडी योजना’ के तहत माओवाद प्रभावित इलाकों के लिए मंगलवार को 32 नयी बसों को झंडी दिखा कर रवाना किया. 40 सीटों वाली इन बसों को 25 बसों के बेड़े में जोड़ा जायेगा. नयी बसें कोरापुट, गंजम और कंधमाल जिलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:03 PM

सीएम नवीन पटनायक ने झंडी दिखा कर किया रवानाभुवनेश्वर. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ‘बीजू गांव गाडी योजना’ के तहत माओवाद प्रभावित इलाकों के लिए मंगलवार को 32 नयी बसों को झंडी दिखा कर रवाना किया. 40 सीटों वाली इन बसों को 25 बसों के बेड़े में जोड़ा जायेगा. नयी बसें कोरापुट, गंजम और कंधमाल जिलों में चलायी जायेंगी. पटनायक ने बताया, ‘इस समय, इन इलाकों में 25 बसें चलायी जा रही हैं. मंगलवार को 32 नये बसों को कोरापुट, गंजम और कंधमाल जिलों के लिए शुरू की गयी है. इस बस सेवा से इन इलाकों में रहनेवाले लोगों को निश्चित रूप से बहुत बड़ी मदद मिलेगी.’ परिवहन मंत्री रमेश मांझी ने बताया, ‘योजना के तहत राज्य सरकार की 100 बसें खरीदने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version