profilePicture

्नरघुवर दास तीन मामले में कोर्ट में हाजिर हुए

आचार संहिता को लेकर आरोप गठन पूराफोटो है दुबे जी का (फोटो पहले ही जा चुकी है)जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को जमशेदपुर कोर्ट में हाजिर हुए. तीन अलग-अलग मामलों में वे विभिन्न न्यायालय में पेश होकर अपनी कानूनी प्रक्रिया पूरी की. सबसे पहले वे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एमके त्रिपाठी की अदालत में गये, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 9:03 PM

आचार संहिता को लेकर आरोप गठन पूराफोटो है दुबे जी का (फोटो पहले ही जा चुकी है)जमशेदपुर. मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को जमशेदपुर कोर्ट में हाजिर हुए. तीन अलग-अलग मामलों में वे विभिन्न न्यायालय में पेश होकर अपनी कानूनी प्रक्रिया पूरी की. सबसे पहले वे प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एमके त्रिपाठी की अदालत में गये, जहां वर्ष 2009 के आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उनके खिलाफ आरोप गठन की प्रक्रिया पूरी की गयी. कोर्ट ने उन्हें सशरीर कोर्ट में हाजिर होने को कहा था. इसके आलोक में वे कोर्ट में हाजिर हुए. श्री दास के वकील देवेंद्र सिंह ने अपील की कि इस मामले का तत्काल निबटारा किया जाये. उनके खिलाफ जो आरोप लगाये गये हैं, वह बिल्कुल गलत है. इसके अलावा वे मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में भी हाजिर हुए. वहां भी 2009 के एक मामले में उनकी हाजिरी थी. उन्होंने एसीजेएम की अदालत में भी हाजिरी लगायी. कोर्ट परिसर में वे लोगों से मिलते रहे और लोगों से बातचीत करते रहे. इस दौरान उन्हें देखने या मिलने के लिए कोर्ट के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं. खुद वकीलों ने भी उनसे मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version