संकल्प को जीके ओलंपियाड में गोल्ड मेडल

(तसवीर सिटी में है)रांची. संत थॉमस स्कूल के कक्षा दो के विद्यार्थी संकल्प राज को सिल्वर जोन ओलंपियाड के स्मार्ट किड जीके ओलंपियाड 2014 में गोल्ड मेडल मिला है. संकल्प का क्लास रैंक एक व ओलंपियाड रैंक चार है. कुल अंक 97.96 प्राप्त हुआ है. संकल्प को गोल्ड मेडल के साथ घड़ी भी मिली है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 10:03 PM

(तसवीर सिटी में है)रांची. संत थॉमस स्कूल के कक्षा दो के विद्यार्थी संकल्प राज को सिल्वर जोन ओलंपियाड के स्मार्ट किड जीके ओलंपियाड 2014 में गोल्ड मेडल मिला है. संकल्प का क्लास रैंक एक व ओलंपियाड रैंक चार है. कुल अंक 97.96 प्राप्त हुआ है. संकल्प को गोल्ड मेडल के साथ घड़ी भी मिली है. संकल्प को इस वर्ष आइएमओ और एनसीओ में भी गोल्ड मेडल मिला है. एनएसओ में सिल्वर व पिछले वर्ष आइएमओ में गोल्ड मिला है. संकल्प ने परीक्षा की तैयारी अपनी मां सुप्रिया कुमारी के मार्गदर्शन में किया. इनके पिता राजेश कुमार रसायन शास्त्र के विशेषज्ञ हैं. संकल्प के मेडल मिलने पर उनके दादा शैलेंद्र कुमाार व दादी देवमणि काफी खुश हैं.

Next Article

Exit mobile version