ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने योगदान किया
फोटो ट्रैक पर हैसंवाददाता,रांची ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने सोमवार को योगदान. 18 फरवरी को निगरानी ब्यूरो से उनकी पोस्िंटग ग्रामीण एसपी के रुप में की गयी थी. पूर्व ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा की पोस्टिंग चतरा जिला में हो जाने के बाद से ग्रामीण एसपी का पद खाली था. मंगलवार को एक औपचारिक बातचीत […]
फोटो ट्रैक पर हैसंवाददाता,रांची ग्रामीण एसपी राजकुमार लकड़ा ने सोमवार को योगदान. 18 फरवरी को निगरानी ब्यूरो से उनकी पोस्िंटग ग्रामीण एसपी के रुप में की गयी थी. पूर्व ग्रामीण एसपी सुरेंद्र कुमार झा की पोस्टिंग चतरा जिला में हो जाने के बाद से ग्रामीण एसपी का पद खाली था. मंगलवार को एक औपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि जिला के कई ग्रामीण इलाके नक्सल प्रभावित हैं.वहां पर हमारी विशेष नजर रहेगी. हमारे वरीय अधिकारी के मार्ग दर्शन मैं नक्सल प्रभावित इलाकों में काम करूंगा. मैं हर काम को चुनौती के रूप में लेकर काम करूंगा.