बम का अफवाह फैलाने वाला कोच जेल गया

जूता में छिपा लिया था सीम संवाददाता,रांची एयर इंडिया के विमान में बम रखने की अफवाह फैलाने वाले पूणे का स्वीमिंग कोच नरेंद्र अचरेकर को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में विमान छूट जाने के कारण बम की अफवाह फैलाने की बात कबूल की. उसे 420,177 (गलत सूचना देने), 337(लोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 10:03 PM

जूता में छिपा लिया था सीम संवाददाता,रांची एयर इंडिया के विमान में बम रखने की अफवाह फैलाने वाले पूणे का स्वीमिंग कोच नरेंद्र अचरेकर को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में विमान छूट जाने के कारण बम की अफवाह फैलाने की बात कबूल की. उसे 420,177 (गलत सूचना देने), 337(लोगों की जान आफत में डालने),426(उसके सूचना के बाद अफरा-तफरी) व एयर क्राफ्ट एक्ट-1934 के 11 (ए) के तहत जेल भेजा गया. जूता में छिपा लिया था सीमकोच नरेंद्र अचरेकर ने जिस नंबर से फोन किया था उसका सीम जूता में छिपा लिया था. पुलिस ने फोन नंबर की पुष्टि व कोच नरेंद्र अचरेकर को पकड़े जाने के बाद उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया था,लेकिन सीम नहीं मिल रहा था. पहले तो वह फोन करने की बात से मुकर गया था. लेकिन उसके मोबाइल का आइइएमआइ नंबर मोबाइल की तो पुष्टि हो गयी. लेकिन सीम नहीं मिल रहा था. काफी खोजबीन के बाद उसके जूता से सीम बरामद किया गया.

Next Article

Exit mobile version