आर्सेलर मित्तल इंडिया-चाइना के सीइओ आज रांची में (पढ़ कर लगायें)
रांची : आर्सेलर मित्तल इंडिया-चाइना के सीइओ संजय शर्मा देर शाम रांची पहुंचे. वह बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलेंगे. मुलाकात के दौरान झारखंड में आर्सेलर मित्तल की परियोजनाओं के बाबत बात करेंगे. गौरतलब है कि आर्सेलर मित्तल के सीइओ विजय भटनागर रिटायर हो गये थे. इसके बाद संजय शर्मा को सीइओ नियुक्त किया […]
रांची : आर्सेलर मित्तल इंडिया-चाइना के सीइओ संजय शर्मा देर शाम रांची पहुंचे. वह बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलेंगे. मुलाकात के दौरान झारखंड में आर्सेलर मित्तल की परियोजनाओं के बाबत बात करेंगे. गौरतलब है कि आर्सेलर मित्तल के सीइओ विजय भटनागर रिटायर हो गये थे. इसके बाद संजय शर्मा को सीइओ नियुक्त किया गया है.सीइओ बनते ही झारखंड में प्रस्तावित 10 एमटी के स्टील परियोजना के लिए उन्होंने पहल आरंभ की है. इसी सिलसिले में सीएम और अन्य अधिकारियों से वह मिलेंगे.