व्यापमं घोटाला : गवर्नर रामनरेश यादव के खिलाफ एफआइआर

भोपाल. मध्यप्रदेश के बहुचर्चित करोड़ो रुपये के व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले में कथित रूप से नाम आने पर अंतत: विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने मंगलवार को राज्यपाल रामनरेश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली. राज्यपाल के खिलाफ प्राथमिकी व्यापमं द्वारा वर्ष 2013 में आयोजित वन रक्षक परीक्षा मामले में दर्ज की गयी है. राज्यपाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 10:03 PM

भोपाल. मध्यप्रदेश के बहुचर्चित करोड़ो रुपये के व्यावसायिक परीक्षा मंडल घोटाले में कथित रूप से नाम आने पर अंतत: विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने मंगलवार को राज्यपाल रामनरेश यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली. राज्यपाल के खिलाफ प्राथमिकी व्यापमं द्वारा वर्ष 2013 में आयोजित वन रक्षक परीक्षा मामले में दर्ज की गयी है. राज्यपाल के खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने वन रक्षक परीक्षा में पांच उम्मीदवारों की व्यापमं अधिकारियों से सिफारिश की थी. उनके खिलाफ धारा 420 एवं भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्राथमिकी राज्य विधानसभा में राज्यपाल का अभिभाषण समाप्त होने के तुरंत बाद दर्ज की गयी. मध्यप्रदेश हाइकोर्ट द्वारा एसटीएफ की जांच पर निगरानी के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) ने अदालत के आदेश के बाद एसइएफ को इस मामले में अति विशिष्ठ व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था.

Next Article

Exit mobile version