पाकिस्तान में 15 सट्टेबाज गिरफ्तार
लाहौर. पाकिस्तान में पुलिस ने मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों में सट्टा लगाने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया. इससे सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार होने वाले लोगों की संख्या 80 तक पहुंच गयी है. लाहौर पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर के अनुसार डीआइजी (आपरेशंस) डा. हैदर अशरफ द्वारा गठित विशेष टीमों […]
लाहौर. पाकिस्तान में पुलिस ने मौजूदा क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों में सट्टा लगाने के आरोप में 15 लोगों को गिरफ्तार किया. इससे सट्टेबाजी के आरोप में गिरफ्तार होने वाले लोगों की संख्या 80 तक पहुंच गयी है. लाहौर पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर के अनुसार डीआइजी (आपरेशंस) डा. हैदर अशरफ द्वारा गठित विशेष टीमों ने जानकारी मिलने पर शहर के विभन्न हिस्सों में छापा मारा और 15 सट्टेबाजों को गिरफ्तार करके दांव पर लगी राशि बरामद की. हाल के दिनों में इससे पहले शहर के विभिन्न हिस्सों से 65 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनके कब्जे से चार एलसीडी, 20 मोबाइल फोन और एक लाख रुपये से अधिक की धनराशि बरामद की गयी. सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.