गोस्सनर के छात्र की मौत

दुर्घटना : स्वर्णरेखा पुल के समीप डंपर ने बाइक में मारी टक्कर हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी पुल के समीप मंगलवार को हाइवा डंपर (जेएच12बी-5166) की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार गगन कुमार (23) की मौत हो गयी. वह गोस्सनर कॉलेज में बी कॉम तृतीय वर्ष का छात्र था. दुर्घटना से नाराज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 5:16 AM
दुर्घटना : स्वर्णरेखा पुल के समीप डंपर ने बाइक में मारी टक्कर
हटिया : तुपुदाना ओपी क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी पुल के समीप मंगलवार को हाइवा डंपर (जेएच12बी-5166) की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार गगन कुमार (23) की मौत हो गयी. वह गोस्सनर कॉलेज में बी कॉम तृतीय वर्ष का छात्र था. दुर्घटना से नाराज लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग की.
क्या है घटना : घटना के संबंध में गगन के दोस्त रोहित कुमार ने बताया कि हम दोनों मोटरसाइकिल (जेएच 01बीसी-7576) से खूंटी की तरह से आ रहे थे. इसी क्रम में स्वर्णरेखा नदी पुल के समीप एक डंपर ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे गगन गिर पड़ा और डंपर का चक्का उस पर चढ़ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
सड़क जाम : दुर्घटना में गगन की मौत की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. उन्होंने घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. जाम की सूचना मिलने पर जगन्नाथपुर थाना पुलिस पहुंची और जाम कर रहे लोगों से बातचीत की. थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह ने लोगों को समझाया. इसके बाद जाम अपराह्न् करीब 3:30 बजे हटा लिया. पुलिस ने डंपर जब्त कर लिया है. फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. दुर्घटना के बाद डंपर का चालक फरार हो गया.
पिता की हत्या हुई थी : दुर्घटना की सूचना मिलने पर गगन के बड़े भाई धनश्री कुमार सहित परिवार के अन्य लोग भी पहुंचे. धनश्री ने बताया कि गगन कुमार बी कॉम तृतीय वर्ष का छात्र था. एनसीएल में तीन-चार दिनों में उसकी नौकरी भी लगने वाली थी. उसके पिता हीरन राम गंझू की चार पूर्व खूंटी के मुरहू में हत्या कर दी गयी थी. उसके बाद से पूरा परिवार अरगोड़ा पुंदाग में रह रहा है.

Next Article

Exit mobile version