13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलंक धोने का अवसर भाजपा ने गंवा दिया

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि केंद्र और राज्य की सरकार कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है. पूंजीपतियों के लिए कानून बनाये जा रहे हैं. कांग्रेस ने संघर्ष का आगाज कर दिया है. सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ […]

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा
रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा है कि केंद्र और राज्य की सरकार कॉरपोरेट घरानों के लिए काम कर रही है. पूंजीपतियों के लिए कानून बनाये जा रहे हैं. कांग्रेस ने संघर्ष का आगाज कर दिया है. सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ाई होगी. श्री भगत पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि दो मार्च को राज्य भर से कांग्रेस कार्यकर्ता जनमुद्दों को लेकर विधानसभा का घेराव करेंगे. भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ, स्थानीयता नीति बनाने, पेट्रोलियम पर वैट बढ़ाये जाने और लचर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सड़क पर उतरेंगे. श्री भगत ने कहा कि पिछले 14 वर्षो में झारखंड कलंकित हुआ है.
राज्यसभा में हॉर्स ट्रेडिंग और विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगता रहा. राज्य की जनता ने भाजपा को जनादेश दिया, लेकिन भाजपा ने झारखंड का कलंक धोने का अवसर गंवा दिया. बहुमत के लिए विधायकों को प्रलोभन दिया गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को किसानों और मजदूरों का ख्याल नहीं है. पहले मनरेगा के तहत 60 प्रतिशत राशि मजदूरी और 40 प्रतिशत राशि मटेरियल पर खर्च करने का प्रावधान था, लेकिन इसे बदल कर 60 प्रतिशत राशि मटेरियल और महज 40 प्रतिशत राशि रोजगार के लिए मजदूरों को देने का प्रावधान कर दिया गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि रेल बजट से झारखंड को बड़ी उम्मीद है. झारखंड सबसे अधिक राजस्व देने वाला राज्य है. रांची को रेल के माध्यम से बड़े शहरों से जोड़ने का काम होना चाहिए. श्री भगत ने कहा कि पार्टी गांव-गांव तक पहुंचेगी. गांव-गांव, पांव-पांव का अभियान चलाया जायेगा.
अनुशासन तोड़ा, तो कार्रवाई
श्री भगत से नेताओं द्वारा अनुशासन तोड़ने के संबंध पर पूछे जाने पर कहा कि बड़ा हो या छोटा नेता अनुशासन के दायरे में नहीं आये, तो कार्रवाई होगी. विधायक इरफान अंसारी के बाबत पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि संगठन अपना काम कर रहा है. किसी की अनुशासनहीनता बरदाश्त नहीं की जायेगी. नेता पार्टी फोरम पर अपनी बात रख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें