रंजीत कोहली की हुई पेशी
रांची : शूटर तारा शाहदेव के साथ दहेज प्रताड़ना मामले में आरोपी रंजीत कोहली की पेशी मंगलवार को सीजेएम नीरज श्रीवास्तव की अदालत में हुई. पेशी के बाद अदालत ने कोहली की हिरासत अवधि तीन मार्च तक के लिए बढ़ा दी. इधर, फर्जी सिम मामले में कोहली के अधिवक्ता ने अदालत में डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल […]
रांची : शूटर तारा शाहदेव के साथ दहेज प्रताड़ना मामले में आरोपी रंजीत कोहली की पेशी मंगलवार को सीजेएम नीरज श्रीवास्तव की अदालत में हुई. पेशी के बाद अदालत ने कोहली की हिरासत अवधि तीन मार्च तक के लिए बढ़ा दी. इधर, फर्जी सिम मामले में कोहली के अधिवक्ता ने अदालत में डिस्चार्ज पिटीशन दाखिल करने के लिए समय मांगा. अदालत ने तीन मार्च तक का समय दिया है.