बड़गाईं में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
रांची : बड़गाई स्थित एक घर में मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट में शामिल गिरोह की सरगना समेत पांच लड़कियों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में पुलिस ने वहां से बीआइटी मोड़ निवासी राजेश महतो को भी गिरफ्तार किया है. राजेश जमीन कारोबारी है. पुलिस ने महिला के घर से आपत्तिजनक […]
रांची : बड़गाई स्थित एक घर में मंगलवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट में शामिल गिरोह की सरगना समेत पांच लड़कियों को गिरफ्तार किया है. छापेमारी में पुलिस ने वहां से बीआइटी मोड़ निवासी राजेश महतो को भी गिरफ्तार किया है. राजेश जमीन कारोबारी है. पुलिस ने महिला के घर से आपत्तिजनक सामान सहित रुपये भी बरामद किये हैं. छापेमारी सदर डीएसपी सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में हुई.
उनके साथ सदर, बरियातू और गोंदा पुलिस की टीम भी थी. पकड़ी गयी लड़कियों में से कई कोलकाता, हरियाणा और गिरिडीह की रहनेवाली हैं. जानकारी के अनुसार सदर डीएसपी को सूचना मिली कि बड़गाई में सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा है. वहां कई हाई- प्रोफाइल लोगों का आना जाना है. इसी सूचना पर रात करीब नौ बजे घर में छापेमारी की गयी. जिस वक्त छापेमारी हुई, उस वक्त कई लड़कियां आपत्तिजनक अवस्था में थीं. वहीं कुछ ग्राहक पुलिस को देख फरार हो गये.