रांची : एयर इंडिया के विमान में बम रखने की अफवाह फैलाने के मामले में पूणो के स्वीमिंग कोच नरेंद्र अचरेकर को मंगलवार को जेल भेज दिया गया. उसने अपने स्वीकारोक्ति ब्यान में विमान छूट जाने के कारण बम की अफवाह फैलाने की बात कबूल की. उस पर धारा 420, 177, 337, 426 व एयर क्राफ्ट एक्ट-1934 के 11 (ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
कोच नरेंद्र अचरेकर ने जिस नंबर से फोन किया था, उसका सीम बाद में उसने जूते में छिपा कर रखा था. पुलिस ने फोन नंबर की पुष्टि व कोच नरेंद्र अचरेकर को पकड़े जाने के बाद उसके पास से मोबाइल बरामद कर लिया था,लेकिन सीम नहीं मिल रहा था. पहले तो वह फोन करने की बात से मुकर गया था, लेकिन उसके मोबाइल का आइइएमआइ नंबर मोबाइल की जांच की गयी, तब सीम की पुष्टि हो गयी. काफी खोजबीन के बाद उसके जूते से सीम बरामद किया गया.