झारखंड में डीजल पेट्रोल के बढ़े दाम
रांची : राज्य सरकार द्वारा वैट की दर बढ़ाने व सेस वसूलने संबंधी अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही झारखंड में मंगलवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गये. पेट्रोल 2.15 रुपये और डीजल 2.84 रुपये लीटर महंगे हो गये. वाणिज्यकर विभाग ने तीन अलग- अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं, जो […]
रांची : राज्य सरकार द्वारा वैट की दर बढ़ाने व सेस वसूलने संबंधी अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही झारखंड में मंगलवार आधी रात से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ गये. पेट्रोल 2.15 रुपये और डीजल 2.84 रुपये लीटर महंगे हो गये. वाणिज्यकर विभाग ने तीन अलग- अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं, जो 24 फरवरी की आधी से प्रभावी मानी जायेंगी.
पहली अधिसूचना में वैट अधिनियम 2005 में निहित प्रावधानों के तहत बिक्री के बिंदु पर हाई स्पीड डीजल और लाइट डीजल पर 18 के बदले 22} और पेट्रोल पर 20 के बदले 22} वैट वसूलने की बात है. इसके साथ ही विभाग ने स्टेट रोड डेवलपमेंट फंड 2011 में निहित प्रावधानों के तहत डीजल व पेट्रोल पर एक रुपये प्रति लीटर की दर से ‘सेस’ वसूलने की अधिसूचना जारी की है.
तीसरी अधिसूचना डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना के तहत रसोई गैस पर वैट की गणना से संबंधित है. इसके तहत अब रसोई गैस सिलिंडर पर वैट की गणना उसके लिए तय अनुदानित मूल्य पर की जायेगी. डीबीटी से जुड़ने के बाद भी वैट की गणना गैस सिलिंडर के बाजार मूल्य पर नहीं होगी.
कितने बढ़े दाम (रु/ली)
पुरानी दर नयी दर वृद्धि
पेट्रोल 56.69 58.84 2.15
डीजल 47.99 50.83 2.84