कलशयात्रा निकली, आज होगा प्राण प्रतिष्ठा
बुढ़मू . प्रखंड के लावागड़ा में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दूसरे दिन बुधवार को कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा लावागड़ा से शुरू होकर बेतांगी व चलनिया होती हुई नगड़ू के पास स्थित जलाशय पहुंची. यहां से जल उठाने के बाद लावागड़ा स्थित हनुमान मंदिर पहुंची, जहां मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित की गयी. कलशयात्रा […]
बुढ़मू . प्रखंड के लावागड़ा में हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दूसरे दिन बुधवार को कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा लावागड़ा से शुरू होकर बेतांगी व चलनिया होती हुई नगड़ू के पास स्थित जलाशय पहुंची. यहां से जल उठाने के बाद लावागड़ा स्थित हनुमान मंदिर पहुंची, जहां मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित की गयी. कलशयात्रा में 751 महिलाएं व कन्या शामिल हुई. इससे पूर्व स्थानीय विधायक डॉ जीतूचरण राम ने कलशयात्रा की शुरुआत की. मौके पर जिपस पार्वती देवी, मुखिया धनंजय मुंडा, मनोज वाजपेयी, संजय पटेल, सत्यनारायण मुंडा व पनेश्वर महतो भी मौजूद थे. गुरुवार को हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान होंगे.