19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

54% आबादी खुले में करती है शौच

– दीपक – रांची : राज्य में आज भी 54 फीसदी ग्रामीण आबादी खुले में शौच करने के लिए विवश हैं. 2001 और 2011 की जनगणना और सैनिटेशन कवरेज एनएसएसओ (2008-09) के अनुसार राज्य की 44.03 प्रतिशत ग्रामीण आबादी के पास शौचालय की सुविधा है. देश भर में स्वच्छता के मामले में झारखंड सबसे अंतिम […]

– दीपक –

रांची : राज्य में आज भी 54 फीसदी ग्रामीण आबादी खुले में शौच करने के लिए विवश हैं. 2001 और 2011 की जनगणना और सैनिटेशन कवरेज एनएसएसओ (2008-09) के अनुसार राज्य की 44.03 प्रतिशत ग्रामीण आबादी के पास शौचालय की सुविधा है. देश भर में स्वच्छता के मामले में झारखंड सबसे अंतिम पायदान पर है.

केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता विभाग के आंकड़ों को लें, तो झारखंड के गांवों में बीपीएल और एपीएल परिवारों के लिए कुल 37.29 लाख शौचालय बनाये जाने थे. इनमें से 16.01 लाख परिवारों को ही शौचालय की सुविधा सरकार की ओर से मुहैया करायी जा सकी. एपीएल परिवारों की स्थिति राज्य में काफी दयनीय है.

गांवों में 13.75 फीसदी एपीएल परिवार के पास ही शौचालय की सुविधा है, जबकि सरकार की नजर में एपीएल परिवारों की कुल संख्या 14.02 लाख है. बीपीएल परिवारों में 60 फीसदी परिवारों के पास शौचालय की सुविधा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें