अब नहीं चलेगी प्ले स्कूलों की मनमानी
रांची : राज्य के प्ले स्कूलों के लिए सरकार गाइड लाइन तय करेगी. सुविधाहीन प्ले स्कूलों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने अधिकारियों को इस आशय का निर्देश दिया है. अधिकारियों को यह पता लगाने को कहा है कि प्ले स्कूल किस मानदंड पर […]
रांची : राज्य के प्ले स्कूलों के लिए सरकार गाइड लाइन तय करेगी. सुविधाहीन प्ले स्कूलों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव ने अधिकारियों को इस आशय का निर्देश दिया है.
अधिकारियों को यह पता लगाने को कहा है कि प्ले स्कूल किस मानदंड पर खोले गये हैं. प्ले स्कूलों का पंजीयन होता है या नहीं. बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त है या नहीं. खेलने की जगह, कक्षा का माहौल, परिवहन व अन्य सुविधाओं की जानकारी भी लेने के लिए कहा गया है.
अधिकारियों को सभी प्ले स्कूलों की जानकारी लेकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. मंत्री ने रांची के डीइओ को एक प्रोफॉर्मा तैयार करने का आदेश दिया है. इसे सभी प्ले स्कूलों को भरना होगा. इसके माध्यम से प्ले स्कूलों को आधारभूत संरचना से लेकर फीस तक की जानकारी अनिवार्य रूप से देनी होगी. इसके आधार पर राज्य सरकार द्वारा प्ले स्कूलों के लिए मानदंड तय किये जायेंगे.