एक साल से सीडीपीओ का पद रिक्त
इटखोरी. बाल विकास परियोजना क्षेत्र में एक साल से सीडीपीओ का पद रिक्त है. इस कारण विभागीय कार्यों का निष्पादन समय पर नहीं हो पाता है. हंटरगंज की सावित्री कुमारी इटखोरी के अतिरिक्त प्रभार में हैं. दो प्रखंडों का दायित्व होने के कारण इन पर काम का बोझ अधिक है. सुपरवाइजरों के भरोसे कार्यालय व […]
इटखोरी. बाल विकास परियोजना क्षेत्र में एक साल से सीडीपीओ का पद रिक्त है. इस कारण विभागीय कार्यों का निष्पादन समय पर नहीं हो पाता है. हंटरगंज की सावित्री कुमारी इटखोरी के अतिरिक्त प्रभार में हैं. दो प्रखंडों का दायित्व होने के कारण इन पर काम का बोझ अधिक है. सुपरवाइजरों के भरोसे कार्यालय व केंद्र चल रहा है.