प्रशासनिक कार्य सैन्य पृष्ठभूमि वालों को दें

मेडिकल कॉलेज संचालन संबंधी सुझावसंवाददाता रांचीझारखंड के एक सेवानिवृत्त चिकित्सक ने रिम्स में पर अपने सुझाव दिये हैं. सेवानिवृत्त डॉ एस श्रीवास्तव ने कहा है कि मेडिकल कॉलेजों के बेहतर संचालन के लिए इनकी प्रशासनिक कमान सैन्य पृष्ठभूमि वाले सेवानिवृत्त अधिकारी को दी जाये. एक बड़े शैक्षणिक ग्रुप का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 6:03 PM

मेडिकल कॉलेज संचालन संबंधी सुझावसंवाददाता रांचीझारखंड के एक सेवानिवृत्त चिकित्सक ने रिम्स में पर अपने सुझाव दिये हैं. सेवानिवृत्त डॉ एस श्रीवास्तव ने कहा है कि मेडिकल कॉलेजों के बेहतर संचालन के लिए इनकी प्रशासनिक कमान सैन्य पृष्ठभूमि वाले सेवानिवृत्त अधिकारी को दी जाये. एक बड़े शैक्षणिक ग्रुप का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा है कि पूर्वोत्तर राज्यों सहित देश के करीब 15 संस्थानों वाले इस ग्रुप ने अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया है. वहां सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी ही प्रशासनिक कामकाज देखते हैं. डॉ सिंह के मुताबिक रिम्स का माहौल पहले भी खराब होता रहा है. वर्ष 1972 व 75 में भी पठन-पाठन का माहौल खराब करने वाले पांच छात्रों को यहां से हटा कर पटना मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया था. बिहार के मेडिकल कॉलेजों के बारे में डॉ सिंह का कहना है कि वहां नीतीश कुमार ने ईमानदार व कड़क अधिकारियों को स्वास्थ्य विभाग व कॉलेजों की कमान दे रखी है. इसलिए वहां माहौल ठीक है. छात्रावास में विद्यार्थियों को धर्म, प्रांत व अध्यापन वर्ष के लिहाज से मिला-जुला कर रखना चाहिए. इससे उनके बीच आपसी समरसता का माहौल बनेगा.

Next Article

Exit mobile version