बिजली बोर्ड के तीन पूर्व अफसरों के खिलाफ चार्जशीट का आदेश

निगरानी की कार्रवाई रांची: जमशेदपुर में एपीडीआरपी योजना में हुई करोड़ों की गड़बड़ी में शामिल बिजली बोर्ड के तीन पूर्व अधिकारियों के खिलाफ निगरानी जल्द ही न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी. जिन अफसरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल जायेगी, उनमें सतीश चंद्र श्रीवास्तव, निरंजन राय व डब्ल्यूएनके होरो का नाम शामिल है. निगरानी के अधिकारियों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2015 6:03 PM

निगरानी की कार्रवाई रांची: जमशेदपुर में एपीडीआरपी योजना में हुई करोड़ों की गड़बड़ी में शामिल बिजली बोर्ड के तीन पूर्व अधिकारियों के खिलाफ निगरानी जल्द ही न्यायालय में चार्जशीट दाखिल करेगी. जिन अफसरों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल जायेगी, उनमें सतीश चंद्र श्रीवास्तव, निरंजन राय व डब्ल्यूएनके होरो का नाम शामिल है. निगरानी के अधिकारियों के अनुसार कुछ दिन पहले केस के अनुसंधान में एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा ने तीनों की संलिप्तता के बिंदु पर साक्ष्य एकत्र कर उनके खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दायर करने की अनुमति निगरानी एसपी से मांगी थी. निगरानी एसपी ने चार्जशीट दायर करने की अनुमति दे दी है.

Next Article

Exit mobile version