कम कीमत पर मिल रहा कार्बन एस15 स्मार्टफोन
कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए कार्बन मोबाइल्स ने अपना नया स्मार्टफोन लांच किया है. कंपनी ने इसे कार्बन एस15 नाम से पेश किया है. इस फोन को 3830 रुपये की प्रतिस्पर्धात्मक कीमत पर उतारा गया है. कार्बन एस15 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है. इसमें 4 […]
कम कीमत में अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए कार्बन मोबाइल्स ने अपना नया स्मार्टफोन लांच किया है. कंपनी ने इसे कार्बन एस15 नाम से पेश किया है. इस फोन को 3830 रुपये की प्रतिस्पर्धात्मक कीमत पर उतारा गया है. कार्बन एस15 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.4 किटकैट ओएस पर काम करता है. इसमें 4 इंच की टीएफटी केपेसिटिव डिस्पले स्क्र ीन लगी है. बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी और 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है. कार्बन के इस बजट स्मार्टफोन में 3.2 मेगापिक्सल कैमरा पीछे की तरफ दिया गया है, जबकि आगे की तरफ वीजीए कैमरा लगा है. यह फोन 3 जी नेटवर्क पर काम करता है. इसके अलावा यह जीपीआरएस, इडीजीइ, वाय-फाय, ब्लूटुथ और माइक्र ोयूएसबी स्लॉट से लैस है. कार्बन एस 15 की एक और खास बात यह है कि इसमें डीटीएस सराउंड ऑडियो तकनीक दी गयी है. 1500 एमएएच की बैटरी लगी है. कंपनी ने इस फोन को ब्लैक एंड व्हाइट कलर में उपलब्ध कराया है. खासियत कीमत : 3830 रुपये स्क्रीन : 4 इंचरैम : 512 एमबी मेमोरी : 4 जीबी प्रोसेसर : 1.2 गीगाहर्ट्ज कैमरा : 3.2 एमपी नेटवर्क : 3 जी बैटरी : 1500 एमएएच