चुटिया में पेड़ काटने व मूर्ति हटाने पर विवाद
रांची : चुटिया थाना के सामनेवाली जमीन पर लगे पीपल के पेड़ को काटने और वहां स्थापित मूर्ति को हटाने को लेकर शनिवार की रात खूब हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और दीवार तोड़ कर पेड़ के नीचे मूर्ति स्थापित कर पूजा–पाठ करने लगे. तब जाकर मामला शांत हुआ. स्थानीय लोगों […]
रांची : चुटिया थाना के सामनेवाली जमीन पर लगे पीपल के पेड़ को काटने और वहां स्थापित मूर्ति को हटाने को लेकर शनिवार की रात खूब हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर स्थानीय लोग वहां पहुंचे और दीवार तोड़ कर पेड़ के नीचे मूर्ति स्थापित कर पूजा–पाठ करने लगे.
तब जाकर मामला शांत हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार जमीन पर शुरू से विवाद चल रहा है. वर्तमान में जमीन मालिक ने उक्त जमीन को एक कंस्ट्रक्शन कंपनी को अपार्टमेंट बनाने के लिए दे दिया है.
कंपनी के लोगों ने पीपल पेड़ की कटाई शुरू की और पेड़ के नीचे स्थापित मूर्ति को हटवा दिया. वहां लोग पूर्व से पूजा– पाठ करते आ रहे हैं. लोगों का कहना है कि उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है. विरोधस्वरूप स्थानीय स्थानीय लोग झंडा लेकर वहां पहुंचे और पंडितों को बुला कर मूर्ति स्थापित की.