डिस्टिलरी पुल के सब्जी विक्रेताओं के लिए बनेगा सब्जी मार्केट
जमीन अधिग्रहण के लिए नगर निगम ने प्रशासन को दिये दो करोड़ रुपये
रांची : डिस्टिलरी पुल के समीप सड़क किनारे सब्जी बेचनेवाले दुकानदारों के दिन बहुरनेवाले हैं. इन दुकानदारों को रांची नगर निगम साधु मैदान, कोकर में बसायेगा. निगम द्वारा इसके लिए साधु मैदान की जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा.
जमीन अधिग्रहण के लिए रांची नगर निगम ने जिला प्रशासन को दो करोड़ रुपये उपलब्ध कराये हैं. जमीन अधिग्रहण के बाद दुकानदारों को बसाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
400 से अधिक दुकानदारों को मिलेगा लाभ
नगर निगम साधु मैदान के खाली पड़े इस भूखंड पर 400 से अधिक सब्जी दुकानदारों के लिए मार्केट का निर्माण करेगा. मार्केट में दुकानदारों को तीन बाइ पांच फीट की जगह दुकान लगाने के लिए दी जायेगी.
मांस–मछली की दुकानों को भी एक ही लाइन में लगाया जायेगा. मार्केट आनेवाले लोगों को वाहन सड़क पर खड़ा नहीं करना पड़े, इसके लिए यहां 200 वाहन की पार्किग की व्यवस्था की जायेगी. निगम की योजना यहां एक बैंक्वेट हॉल के निर्माण करने की भी है.