कलशयात्रा के साथ प्राणप्रतिष्ठा सह यज्ञ शुरू
फोटो 1 बाजपुर में कलश यात्रा में शामिल श्रद्घालुरातू. कलशयात्रा के साथ बाजपुर गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सह छह दिवसीय यज्ञ बुधवार को शुरू हो गया़ मंदिर परिसर से 1151 महिलाएं कलश लेकर टिकराटोला होती हुई एड़चोरो नदी तक गयी. वहां से कलश में जल भर कर ग्राम भ्रमण करती हुई […]
फोटो 1 बाजपुर में कलश यात्रा में शामिल श्रद्घालुरातू. कलशयात्रा के साथ बाजपुर गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सह छह दिवसीय यज्ञ बुधवार को शुरू हो गया़ मंदिर परिसर से 1151 महिलाएं कलश लेकर टिकराटोला होती हुई एड़चोरो नदी तक गयी. वहां से कलश में जल भर कर ग्राम भ्रमण करती हुई यज्ञ स्थल पहुंची़ दोपहर बाद पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश अनुष्ठान किया गया़ वहीं शाम में चित्रकुट से आये पंडित महेंद्र जी शास्त्री द्वारा प्रवचन व भजन कीर्तन किया गया. गुरुवार को बेदी पूजन व जलाधिवास के साथ यज्ञ स्थल की परिक्रमा आरंभ होगी़ मौके पर पंडित दिवाकर पाठक के अलावा सुमित्रा उराइन, राजकुमार महतो, रामदेव महतो, सुरेश महतो, स्वयंवर महतो, अनिल महतो, रंजीत महतो, दशरथ महतो, गणेश महतो, शिवटहल महतो, कृष्णजीवन नाथ मिश्र, कामेश्वर नाथ पाठक, रामेश्वर नाथ मिश्रा व रामखेलावन साहू सहित अन्य मौजूद थे.