दुर्गा सप्तशती का पाठ किया गया
फोटो 2- दुर्गा सप्तसती का पाठ करतेइटखोरी. मां भद्रकाली मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय रामतारक महायज्ञ के तीसरे दिन बुधवार को यज्ञ मंडप में हवन के साथ 33 हजार देवी देवताओं का आ ान किया गया. यज्ञाचार्य चक्रपाणि महाराज ने बताया कि यज्ञ मंडप में हवन के दौैरान दुर्गा सप्तशती तथा भगवान श्रीराम के नाम […]
फोटो 2- दुर्गा सप्तसती का पाठ करतेइटखोरी. मां भद्रकाली मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय रामतारक महायज्ञ के तीसरे दिन बुधवार को यज्ञ मंडप में हवन के साथ 33 हजार देवी देवताओं का आ ान किया गया. यज्ञाचार्य चक्रपाणि महाराज ने बताया कि यज्ञ मंडप में हवन के दौैरान दुर्गा सप्तशती तथा भगवान श्रीराम के नाम का पाठ किया जाता है. संध्या को यहां आरती की जाती है. महायज्ञ से मंदिर परिसर में चहल-पहल बढ़ गयी है. वहीं सुबह में यज्ञ मंडप की परिक्रमा करनेवालों की भीड़ लगी रहती है. क ई क्षेत्रों से लोग परिक्रमा करने आ रहे हैं. मंदिर परिसर में उत्साह का माहौल है.