रामजीत बने अध्यक्ष, दिलीप सचिव
कुड़ू (लोहरदगा). अखिल भारतीय धोबी महासंघ कुड़ू पंचायत कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारों के मैदान में रहने के कारण मतदान कराना पड़ा. चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए प्रदेश सचिव राजू कुमार रजक एवं लोहरदगा जिलाध्यक्ष मौजूद थे. प्रदेश सचिव राजू कुमार रजक ने बताया कि कुड़ू पंचायत कमेटी का […]
कुड़ू (लोहरदगा). अखिल भारतीय धोबी महासंघ कुड़ू पंचायत कमेटी का गठन किया गया. अध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवारों के मैदान में रहने के कारण मतदान कराना पड़ा. चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए प्रदेश सचिव राजू कुमार रजक एवं लोहरदगा जिलाध्यक्ष मौजूद थे. प्रदेश सचिव राजू कुमार रजक ने बताया कि कुड़ू पंचायत कमेटी का एक साल पूर्ण हो गया था. नये कमेटी के अध्यक्ष रामजीत बैठा, सचिव दिलीप बैठा, उपाध्यक्ष ब्रज किशोर बैठा, सहसचिव दीपक बैठा, कोषाध्यक्ष शंकर बैठा, उपकोषाध्यक्ष अजय बैठा, मुख्य संरक्षक, राजेश बैठा, संरक्षक संतोष बैठा, नवल बैठा, कृष्णा बैठ, पंचम बैठा, गणेश बैठा, विजय बैठा, विनय कुमार, गौतम रजक, आकाश बैठा समेत अन्य शामिल हैं. मौके पर कुड़ू प्रखंड अध्यक्ष जयधन बैठा, पच्चू बैठा, लोचन बैठा, जगतपाल बैठा आदि मौजूद थे.